Ercp:शेखावत को ईस्टर्न कैनाल के मुद्दे पर कांग्रेस ने घेरा, खेड़ा बोले- केंद्र से एक पैसा नहीं दिलवा सके – Congress Targeted Union Minister Gajendra Singh Shekhawat On The Issue Of Eastern Canal
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (फाइल फोटो)।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के भाजपा की सरकार बनाने पर ईआरसीपी को मंजूर करने वाले बयान पर अब दिल्ली तक सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोला है। पवन खेड़ा ने बयान जारी कर कहा कि, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के बारे में दिया गया बयान राजस्थान की जनभावना का अपमान है। गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बना दो 46,000 करोड़ दे दूंगा। यह बयान दर्शाता है कि भाजपा को राजस्थान की जनता की पीड़ा से कोई सहानुभूति नहीं है।
प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आगे कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान में राहुल गांधी की लोगों से कई बार चर्चा हुई। उस चर्चा में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना एक प्रमुख मुद्दा रहा। यह परियोजना राज्य के 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी। गजेंद्र सिंह का बयान यह दिखाता है कि भाजपा सरकार ने केवल सत्ता लोलुपता के कारण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा अथवा कोई भी विशेष ग्रांट नहीं दी है।
खेड़ा ने कहा कि राजस्थान से निर्वाचित होकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री बनने के बावजूद गजेंद्र सिंह शेखावत अभी तक इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एक पैसा केंद्र सरकार से नहीं दिलवा सके हैं। यहां तक की रेगिस्तानी राज्य होने के बावजूद जल जीवन मिशन में भी राजस्थान को कोई भी विशेष सहायता दिलवाने में वो नाकाम रहे हैं। वो केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का नाम ले रहे हैं।