Entertainment

Bb Ott 2:आकांक्षा पुरी ने पारस छाबड़ा संग ब्रेकअप पर की खुलकर बात, बड़े खुलासे से सबको किया शॉक – Bb Ott 2 Akanksha Puri Spoke Openly On Breakup With Paras Chhabra Shocked Everyone With Big Revelations


‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की शुरुआत से ही इसके कंटेस्टेंट्स के बीच हाई-ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिल रहा है। हालिया एपिसोड में, आकांक्षा पुरी ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट और अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के साथ अपने अत्यधिक प्रचारित और बदसूरत ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात करती नजर आईं। साथ ही बड़ा खुलासा किया। 



आकांक्षा पुरी ने जाद हदीद से बात करते हुए खुलासा किया कि शो का हिस्सा बनते ही उनके एक्स ने उनसे संबंध तोड़ लिया, शो में हिस्सा लेने से पहले तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक था। आकांक्षा ने यह भी खुलासा किया कि वह शो में एंट्री के साथ ही अपनी को-कंटेस्टेंट की ओर आकर्षित होने लगे थे। 



आकांक्षा पुरी ने पारस छाबड़ा का नाम लिए बिना बताया कि उनकी शो में एक महिला के साथ नजदीकी बढ़ने लगी थी, इस तरह वह माहिरा शर्मा की ओर इशारा कर रही थीं। ‘बिग बॉस 13’ में सलमान खान के साथ वीकेंड का वार एपिसोड में पारस ने आकांक्षा पर यह कहते हुए भी हमला बोला था कि वह उन पर धोखा देने के झूठे आरोप लगा रही हैं, और उनके शो में आने से पहले ही उनका रिश्ता लगभग खत्म हो चुका था। दोनों का ब्रेकअप बेहद विवादास्पद था और इसने सार्वजनिक रूप से काफी सुर्खियां बटोरीं। 

Amol Palekar: ‘पहले माफिया और अब सरकार लोगों को परेशान कर रही’, जानें अमोल पालेकर ने क्यों कही इतनी बड़ी बात


आकांक्षा पुरी की बात करें तो वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से पहले पंजाबी सिंगर मीका सिंह के स्वंयवर शो ‘मीका दी वोहटी’ में नजर आई थीं। वह उस शो की विनर भी रहीं। वहीं, मीका के शो का हिस्सा बनने पर आकांक्षा संग सिंगर के रिश्ते को लेकर भी खूब अफवाहें उड़ी थीं। हालांकि, आकांक्षा आज भी मीका को अपना सिर्फ एक अच्छा दोस्त ही बताती हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button