Special Olympics:स्पेशल ओलंपिक में भारत ने जीते 76 स्वर्ण समेत रिकॉर्ड 202 पदक, अंतिम दिन भी जीते दो गोल्ड – Special Olympics: India Won Record 202 Medals Including 76 Gold, Won Two Gold On The Last Day As Well
स्पेशल ओलंपिक के लिए भारतीय दल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय खिलाड़ियों ने 2023 स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में अपना अभियान रिकॉर्ड 202 पदकों के साथ समाप्त किया है। भारत के प्रेरणादायक एथलीटों ने रविवार को समाप्त हुए आयोजन में 76 स्वर्ण, 75 रजत और 51 कांस्य पदक हासिल किए, जिसमें आखिरी दिन धावकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भारत ने ट्रैक पर आखिरी दिन दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित छह पदक अपनी झोली में डाले। आंचल गोयल (400 मीटर, महिला लेवल बी) और रविमति अरुमुगम (400 मीटर, महिला लेवल सी) ने पोडियम पर शीर्ष सम्मान हासिल किया। मिनी जेवलिन (लेवल बी) में रजत पदक जीतने वाले साकेत कुंडू ने लेवल बी 400 मीटर में भी कांस्य का तमगा जीता।
स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष, डॉ. मल्लिका नड्डा ने बर्लिन खेलों में भारतीय दल के प्रदर्शन पर कहा, हमारे ज्यादातर एथलीटों को विभिन्न प्रकार के सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा है, और विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें समाज का गैर-कार्यशील सदस्य माना गया है। यह विचार गलत है। खेल के मैदान में उनका प्रदर्शन साबित करता है कि वे ताकत, गति, एकाग्रता और अनुशासन दिखाने में सक्षम हैं। मुझे उम्मीद है कि इससे बाहर के लोगों की आंखें खुलेंगी और यह साबित हो जाएगा कि हमें इस आंदोलन को और विस्तारित करने एवं इसे अधिक समावेशी बनाने की जरूरत है। भारतीय दल में 198 एथलीटों के अलावा 57 प्रशिक्षक शामिल थे जिन्होंने 16 खेलों में हिस्सा लिया।