Top News
Maharashtra:महाराष्ट्र पहुंचे केसीआर को संजय राउत की चुनौती; कहा- ऐसे ही नाटक करेंगे तो तेलंगाना भी खो देंगे – Maharashtra: Sanjay Raut’s Challenge To Kcr; Said- If He Did Drama Like This, He Will Lose Telangana Too
महाराष्ट्र पहुंचे केसीआर को संजय राउत की चुनौती
– फोटो : Social Media
विस्तार
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) मंगलवार को महाराष्ट्र के पंढरपुर में विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा अर्चना की। राव की यह तीर्थयात्रा की शुरुआत आषाढ़ी एकादशी से दो दिन पहले हुई है। बीआरएस नेता ने बताया कि भारत राष्ट्र समिति के नेता और उनके कैबिनेट सहयोगी सोमवार को 600 वाहनों के साथ पंढरपुर पहुंचे।
राव की यह यात्रा महाविकास अघाड़ी (एमवीए) नेताओं द्वारा महाराष्ट्र में गंभीर दबाव डालने के उनके इरादों पर सवाल उठाने के बाद हुई है, जिसमें कहा गया कि यह भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की एकता को कमजोर कर सकती है।