Entertainment

Arijit Singh:’पसूरी नू’ गाने को लेकर ट्रोल हो रहे अरिजीत ने बताई इसे रीक्रिएट करने की वजह, दिल जीत लेगा जवाब – Arijit Singh Reveals Why He Said Yes To Passori Nu Song Remake For Satyaprem Ki Katha After Trolling

arijit singh reveals why he said yes to passori nu song remake for satyaprem ki katha after trolling

अरिजीत सिंह
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

विस्तार


अरिजीत सिंह हमेशा अपने रोमांटिक और सैड गानों के लिए जाने जाते रहे हैं। सभी को उनके गाए गाने बहुत पसंद आते हैं। हाल ही में अरिजीत का गाया गाना पसूरी जमकर चर्चा में बना हुआ है। दरअसल इस गाने को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा के लिए रीक्रिएट किया गया है। हालांकि इस गाने पर अरिजीत सिंह को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब अरिजीत सिंह ने गाने को रीक्रिट करने की वजह बताई है। 

मेकर्स पर लगा आरोप

सत्यप्रेम की कथा के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म में पसूरी गाने के रीमेक को शामिल करने की बात कही थी। तब से मेकर्स अपने इस फैसले के लिए ट्रोलिंग झेल रहे थे। वहीं इन सबके बीच बीते दिन गाना रिलीज कर दिया गया, लेकिन लोगों को ये कुछ खास पसंद नहीं आया। यहां तक कि मेकर्स पर ओरिजिनल गाने को बर्बाद करने का भी आरोप लगा। इसको बनाने के लिए जब अरिजीत सिंह से वजह पूछी गई तो उनका जवाब दिल छू लेगा।

इसे भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: डब्बू रतनानी ने शाहरुख को लेकर किया खुलासा, साझा किया दिलचस्प किस्सा

यह था अरिजीत का जवाब

सिंगर ने बताया कि गाने के मेकर्स ने उनसे वादा किया है कि वो जरूरतमंद बच्चों के लिए चल रहे स्कूल को साल भर के लिए फंडिंग देंगे। इसलिए वो गाने के लिए ‘थोड़ा गाली खा लेंगे।’ अरिजीत सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘मेकर्स ने मुझसे वादा किया कि वह जरुरतमंद बच्चों के स्कूल को एक साल के लिए फंडिंग देंगे, जो ज्यादा जरूरी चीज है… थोड़ा गाली खा लेंगे। अरिजीत की इस खुलासे के बाद गाने की ट्रोलिंग करने वाले भी अब पसुरी नु को सपोर्ट कर सकते हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button