Top News

Bengal Panchayat Election:चुनाव क्या-क्या न करा दे…कभी मोमो तो कभी चाय, सीएम ममता का नया प्रचार स्टंट – West Bengal Panchayat Election Cm Mamata Banerjee New Campaign Stunt

West Bengal Panchayat Election cm Mamata Banerjee new campaign stunt

Mamata banerjee
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चुनाव में बड़ी ताकत है। चुनाव राजनेताओं से क्या-क्या नहीं करवा देती। कई बार हमने बड़े -बड़े नेताओं को चुनावों में नाचते देखा, तो कभी किसी राजनेता को रोतो देखा। कान पकड़कर माफी मांगते देखा। एक नजारा सोमवार को उत्तर बंगाल में भी देखने को मिला, जहां तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाय बनाकर लोगों को पिलाती दिखीं। उनका चाय बनाते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं, चुनाव क्या-क्या न करा दे…।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कूचबिहार से पंचायत चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया। यहां से चंदामारी में चुनावी सभा में भाषण देने के बाद तृणमूल सुप्रीमो नागराकाटा में सड़क के किनारे एक छोटी सी चाय की दुकान पर गईं। उन्होंने खुद टी स्टॉल में चाय बनाई और लोगों को चाय पिलाई। हालांकि मुख्यमंत्री का ऐसा व्यवहार सामान्य है, लेकिन चाय दुकानदार देखकर हैरान रह गए।

मुख्यमंत्री ने टी स्टॉल में चाय बनाने में मौजूद महिला की मदद की। उसके बाद खुद चाय बनाकर लोगों को परोसा। ममता बनर्जी ने पहली बार ऐसा नहीं किया है। इससे पहले भी टीएमसी अध्यक्ष ममता चाय की दुकान में जाकर खुद चाय बना चुकी हैं और मोमो भी बनाकर लोगों को खिला चुकी हैं। अब इसे लोग चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button