कंगना रणौत बतौर निर्माता इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसके साथ ही कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी जबर्दस्त लाइमलाइट में है। मूवी का डायरेक्शन करने के साथ ही कंगना इसमें इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसी को लेकर कंगना ने बात की है, साथ ही खुलासा किया है कि इस पर काम करने से उन्हें आधुनिक भारतीय इतिहास की गहरी समझ मिली है।
कंगना रणौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 1975 में इंदिरा गांधी के जरिए घोषित आपातकाल की घटनाओं का अनुसरण करती है, जिसे स्वतंत्र भारत में सबसे काले समय में से एक माना जाता है। इसके तहत प्रेस की स्वतंत्रता सहित सभी नागरिक अधिकारों पर अंकुश लगा दिया गया था।
कंगना रणौत ने फिल्म पर बात करते हुए कहा है, ‘इमरजेंसी के फिल्मांकन के दौरान, 1975 में सामने आई घटनाओं के बारे में जानने से मुझे भारतीय इतिहास की गहरी समझ मिली। लोग इसे भारतीय इतिहास का सबसे काला चरण कहते हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसा नहीं करते हैं कि समझें कि इंदिरा जी ने यह निर्णय क्यों लिया। फिल्म के साथ, मैं कहानी के उस पक्ष को भी सामने लाने की इच्छा रखती हूं। मुझे यकीन है, फिल्म देखने के बाद बहुत से लोग उन घटनाओं को एक अलग नजरिए से देखेंगे।’
Filmy Wrap: शाहरुख के साथ पर्दे पर दिखेंगी सुहाना और गोविंदा की भांजी ने की शादी, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
कंगना रणौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह आने वाले दिनों में फिल्म ‘तेजस’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें ‘चंद्रमुखी 2’ में देखा जाएगा। एक्ट्रेस ने हाल ही में पोस्ट साझा कर फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी।