Top News

Manipur Violence:मणिपुर में सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बनीं महिला कार्यकर्ता, जानबूझकर सड़क कर रहीं ब्लॉक – Manipur Violence News Updates Women-led Vigilante Groups Blocking Roads Creating Trouble For Army

Manipur Violence news updates women-led vigilante groups blocking roads creating trouble for army

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


हिंसाग्रस्त मणिपुर में सेना को अब नई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब महिला कार्यकर्ताओं का समूह जानबूझ कर रास्ते रोक कर सेना के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। सेना ने सोमवार देर रात इसकी जानकारी दी।

स्पीयरकॉर्प्स इंडियन आर्मी ने सोमवार देर रात ट्वीट करके जानकारी दी कि मणिपुर में महिला कार्यकर्ता जानबूझकर मार्गों को अवरुद्ध कर रही हैं। सुरक्षा बलों के संचालन में हस्तक्षेप कर रही हैं। इस तरह का अनुचित हस्तक्षेप जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए गंभीर परिस्थितियों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा समय पर की जाने वाली प्रतिक्रिया के लिए हानिकारक है। इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

भारतीय सेना ने सभी वर्गों से राज्य में शांति बहाल करने की दिशा में सेना के प्रयासों का समर्थन करने की अपील की है। सेना ने कहा, आप हमारी मदद कीजिए, मणिपुर की मदद होगी।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button