Nsa Doval:एनएसए अजीत डोभाल ने ओमान के नेताओं से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा – Nsa Ajit Doval Meets Leaders Of Oman
एनएसए अजीत डोभाल ने ओमान के नेताओं से मिले
– फोटो : Twitter
विस्तार
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने सोमवार को मस्कट में ओमान के शीर्ष नेता सुल्तान हैसम बिन तारिक से मुलाकात की। मुलाकात अल बराका पैलेस में हुई। इस दौरान उन्होंने तारिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सौंपा। इसमें दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं का जिक्र किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, डोभाल ने प्रौद्योगिकी, सैन्य मामलों और खनन के क्षेत्र में संभावित द्विपक्षीय सहयोग पर ओमान के विदेश मंत्री सैय्यद बद्र हमद अल बुसैदी के साथ भी बातचीत की। सैय्यद बद्र ने जी-20 बैठकों की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए ओमान सरकार की ओर से भारत को बधाई दी।
बताया जा रहा है कि सुल्तान हैसम और डोभाल ने द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। दोनों ने साझा हित के विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। डोभाल ने सुल्तान को प्रधानमंत्री की ओर से शुभकामनाएं दीं। ओमान के विदेश मंत्री के साथ एनएसए की बातचीत में निवेश समेत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।