Top News
Telangana:भूमि विवाद को लेकर दो परिवारों के सदस्य आपस में भिड़े; दो लोगों की मौत, पांच अन्य घायल – Telangana Members Of Two Families Clashed Over A Land Dispute; Two People Died, Five Others Injured
दो समूहों में झड़प (सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तेलंगाना के कुमारम भीम आसिफाबाद जिले के एक गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो परिवारों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य घायल बताए जा रहे हैं।