Gujarat :जूनागढ़ में सार्वजनिक पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर चलेगा मुकदमा, हाईकोर्ट ने स्वीकार की याचिका – Policemen Who Thrashed In Public In Junagadh Will Be Prosecuted, Gujarat High Court Accepted The Petition
gujarat high court
– फोटो : amar ujala
विस्तार
गुजरात में जूनागढ़ में दरगाह को हटाने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया था, इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ मुसलमान युवकों की सार्वजनिक दौर पर पिटाई की थी, जिसके बाद गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। वहीं हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है।
याचिका में आरोप लगाया गया है पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने बदले की कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के आठ से 10 लोगों की पिटाई की थी और उनके घरों में तोड़फोड़ की थी। जनहित याचिका को स्वीकार करने के बाद न्यायाधीश ए जे देसाई और न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव की खंडपीठ ने याचिकाकर्ताओं को याचिका की एक प्रति सरकारी वकील को उपलब्ध कराने को कहा और आगे की सुनवाई 28 जून को रखी है। यह जनहित याचिका गैर सरकारी संगठन लोक अधिकार संघ और अल्पसंख्यक समन्वय समिति ने संयुक्त रूप से दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय के आठ से 10 लोगों को जूनागढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया, उन्हें माजेवाडी गेट इलाके में ‘गेबन शाह मस्जिद’, एक दरगाह के सामने खड़ा किया गया और बेरहमी से सार्वजनिक रूप से पीटा गया। याचिका में कहा गया है कि पुलिस और एफआईआर के अनुसार, ये लोग पथराव करने वालों में शामिल थे जिसमें एक पुलिस उपाधीक्षक समेत कुछ पुलिसवाले घायल हो गए थे।