Top News

भगवान महावीर के जयकारो के साथ निकली अहिंसा संकल्प रैली

  • इंदौर / सत्य अहिंसा प्यारा हे , यही हमारा नारा हे जेसे उदघोषो के साथ समग्र जैन समाज की अहिंसा रेली जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर , अहिंसा पथ प्रदर्शक भगवान महावीर की 2622 वी जन्म जयंती की पूर्व बेला पर दादा रतन पाटोदी चौराहा (सुपर कारीडोर चौराहा) से प्रारंभ हुई । उक्त जानकारी देते हुए दिग.जैन समाज सामाजिक संसद के प्रवक्ता मनीष अजमेरा व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महावीर जैन ने बताया की सावन सोनकर , अशोक पाटनी ,नरेंद्र वेद , भरत मोदी , संदीप दुबे ,स्वप्निल कोठारी , जे के जैन , कैलाश वेद , संजय दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रेली को प्रारंभ किया ।

नकुल पाटोदी व पिंकेश टोंग्या के संयोजन में निकली रेली प्रारंभ हो कर कालानी नगर ,बड़ा गणपति , गोराकुन्ड , राजवाड़ा से होती हुई गांधी प्रतिमा पर पहुंची जहा रेली समापन पर अध्यक्ष नरेंद्र वेद , डी के जैन ,कांतिलाल बम, विमल नाहर , पिंकेश टोंग्या , रवि जैन , चिंतन जैन की प्रमुख उपस्थिति में नकुल पाटोदी ने श्रमण संस्कृति की रक्षा करने , तीर्थो को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध ,मंदिर निर्माण के साथ ही शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में कार्य , गोत्र के साथ जैन शब्द लगाए जाने हेतु जन जाग्रति , समाज में ही विवाह जेसी शपथ समाज जनों को दिलाई । साथ ही महावीर जयंती जुलूस के स्वर्ण रथ सारथी नवीन गोधा का सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से टीनू जैन , मनोज काला,मुकेश टोंग्या , सौरभ पाटोदी , संजय पाटोदी , चोरड़िया जी , राजेश नीता जैन , अनामिका बाकलीवाल , रोहित गंगवाल , मनीष जैन , गौरव पाटोदी , सुयश बाकलीवाल ,नीरज जैन , , जुंबिश अजमेरा , हर्ष गोधा , निलेश छाबड़ा, सचिन आंचलिया, अभिषेक सेठी, रितेश टोंग्या , स्वप्निल जैन , श्रेयांस गंगवाल ,सावन जैन , टोनी गंगवाल , मनीष पोरवाल ,अजय जैन , विशाल काला , वैभव कासलीवाल , आदि सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे । शपथ पश्यात गांधी प्रतिमा के समक्ष बावड़ी दुर्घटना में मृत लोगो को दो मिनिट का मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सभा का संचालन मनीष अजमेरा ने किया । आभार निलेश वेद ने माना । उक्त जानकारी भवदीय मनीष अजमेरा प्रवक्ता द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button