Saff Championship:लेबनान ने भूटान को 4-1 से हराया, सेमीफाइनल का दावा मजबूत किया – Saff Championship: Lebanon Beat Bhutan 4-1, Strengthen Claim To Semi-finals
लेबनान बनाम भूटान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लेबनान ने भूटान को 4-1 से हराकर यहां चल रही सैफ फुटबाल चैंपियनशिप में अपने सेमीफाइनल में पहुंचने के दावे को मजबूत कर दिया है। टीम बी ग्रुप में छह अंक के साथ शीर्ष पर है और अभी उसे 28 जून को मालदीव के खिलाफ मैच खेलना है। बांग्लादेश और मालदीव के 3-3 अंक हैं। वे भी अभी होड़ में शामिल हैं।
भूटान की टीम दो मैच हारकर बाहर हो चुकी है। लेबनान के लिए मोहम्मद सादेक,अली अल हज, खलील बदर और मेहदी ने किए। भूटान का गोल गिल्टशेन ने किया। इससे पहले रविवार को बांग्लादेश ने मालदीव को 3-1 से हराया। हमजा मोहम्मद (17 वें मिनट) ने मालदीव को 1-0 की बढ़त दिलाई लेकिन रकीब हुसैन (42वां मिनट), तारीक काजी (67वां मिनट) और तारीक काजी (90वें मिनट) की मदद से बांग्लादेश ने मैच अपने कब्जे में कर लिया। ग्रुप बी मुकाबले में जीत से बांग्लादेश को तीन अंक मिले। मालदीव ने पहले मैच में भूटान को हराकर तीन अंक हासिल किए थे।