Entertainment

Adipurush Row:आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, रामकथा को निम्नस्तरीय दिखाने का आरोप – Adipurush Controveresy Ban Petition On Highcourt Hearing Allegation Of Changing Ram Katha To Show Low Level


प्रभास की सबसे चर्चित फिल्म आदिपुरुष इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म पर देशभर में जमकर बवाल हो रहा है। लोग फिल्म के निर्देशन से लेकर इसके संवाद तक पर सवाल उठा रहे हैं। डायलॉग्स पर सवाल उठने के बाद मेकर्स ने इसको तो सही कर दिया है, लेकिन कोर्ट में अभी भी कई याचिकाएं दर्ज हैं, जिनपर सुनवाई होनी है। फिल्म पर पूरी तरीके से बैन लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दो अर्जियां दायर की गईं हैं, जिनपर आज सुनवाई होनी है। 




तमाम विवादों से घिरी इस फिल्म पर रोक की मांग की जा रही है और इसको लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका दर्ज की गई है। अब आदिपुरुष पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच आज (सोमवार) सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दायर याचिका पर फिल्म में श्रीराम कथा को बदलकर निम्नस्तरीय दिखाने का आरोप लगाया है। 


याचिकाकर्ता ने इस मामले में विचाराधीन जनहित याचिका में दोनों अर्जियां दाखिल कर फिल्म में संशोधन करने और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाने का अनुरोध किया है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि फिल्म में आपत्तिजनकर चीजों के साथ-साथ हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ किया गया है। इसे देखते हुए फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए जाएं। बता दें कि जब अक्टूबर में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब भी याचिकाकर्ता ने ट्रेलर और फिल्म दोनों पर प्रतिबंध लगाने की याचिका दर्ज की थी। तब कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया था 


बता दें कि आदिपुरुष में प्रभास ने राघव की भूमिका निभाई है। वहीं कृति सेनन माता जानकी, सनी सिंह ने लक्ष्मण, देवदत्त नागे ने हनुमान और सैफ अली खान ने फिल्म में लंकेश का किरदार निभाया है। फिल्म को टीसीरीज ने प्रोड्यूस किया है। इसका डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और संवाद मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button