Top News

Emergency:आपातकाल को याद कर भावुक हुए होसबोले, कहा- हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में लगा काला धब्बा – Hosabale Remembered The Dark Phase Of Emergency Said Black Spot In The Pages Of History Forever

Hosabale remembered the dark phase of emergency said black spot in the pages of history forever

दत्तात्रेय होसबोले, महासचिव, RSS
– फोटो : ANI

विस्तार


आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने आपातकाल के काले दौर को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारे अपने लोगों ने ही संविधान का दुरुपयोग किया। उन्होंने आम लोगों और जयप्रकाश नारायण जैसे व्यक्तियों की आवाज को दबा दिया।  

 देश में आवाज दबाना कभी सफल नहीं हो सका

आपातकाल की 48वीं वर्षगांठ पर रविवार को एक कार्यक्रम को संघ महासचिव होसबोले ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस की इंदिरा सरकार ने आपातकाल लागू किया था। 21 महीनों के आपातकाल में लोगों के मूलभूत अधिकारों को खत्म कर प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। उस दौरान संघ पर प्रतिबंध लगाना ही इंदिरा सरकार की प्राथमिकता थी। एक लोकतांत्रिक देश में आवाज दबाना कभी सफल नहीं हो सका था। उन्होंने आपातकाल क्यों लगाया। आपातकाल तब लगाया जाता है, जब देश को खतरा होता है। लोकतंत्र में अगर कोई व्यक्ति या पार्टी असुरक्षित और अस्थिर हो तो संविधान का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button