Manipur:’पहाड़ी जिलों के लिए अलग प्रशासन का सवाल नहीं’; बीरेन सिंह से मुलाकात के दौरान शाह ने कही यह बात – Biren Singh Briefed About The Meeting After Meeting Amit Shah Manipur Violence Update
एन बीरेन सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य की स्थिति के बारे में केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी। दिल्ली से वापस लौटने पर उन्होंने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह काफी चिंतित हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के घर जलाए जाने और सरकारी संपत्ति को पहुंचाई जा रही नुकसान को लेकर भी चिंता व्यक्ति की। मुख्यमंत्री ने बताया कि गृहमंत्री ने कहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलग प्रशासन का कोई सवाल ही नहीं है।
रविवार को देर शाम दिल्ली से लौटने पर पत्रकार से मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने यह भी कहा, गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे पहाड़ी जिलों में स्थिति को देखेंगे। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को घाटी में कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने का निर्देश दिया।
बीरेन सिंह ने कहा कि वह घाटी के इलाकों में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए संबंधित पक्षों से बातचीत करेंगे। 147 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है और केंद्रीय सुरक्षा बलों के 40,000 जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने इस मुद्दे पर ओछी राजनीति नहीं करने की अपील भी की।