जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री में 23 वर्ष पूरे हो गए हैं। हालांकि, इस लंबे करियर में अभिषेक को काफी उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ा है। इसी को लेकर अब एक्टर ने खुलकर बात की है। साथ ही यह भी खुलासा किया है कि चीजें हर बार उनके अनुसार नहीं होती थीं, लेकिन वह हमेशा यूनिवर्स की बड़ी योजना के अनुसार सही रास्ते पर थे। इसके साथ ही एक्टर ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय का भी धन्यवाद किया है, जो हर मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी थीं।
अभिषेक बच्चन ने साझा किया कि ऐश्वर्या ने उन्हें बेटी के जन्म के बाद काम करने की अनुमति दी और कहा कि वह आराध्या को संभाल लेंगी। अभिषेक ने बताया कि यही कारण है कि वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं, और अच्छी फिल्में बना पाते हैं। एक बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा कि ऐश्वर्या के साथ-साथ उनके माता-पिता, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सहित परिवार में हर कोई इस बात को लेकर आश्वस्त था कि वे आराध्या के बड़े होने के लिए एक सामान्य वातावरण बनाना चाहते थे।
अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगता है, जब उनके काम की तुलना उनके पिता अमिताभ बच्चन से की जाती है। इस पर एक्टर ने कहा, ‘इसका जवाब देने का कोई सही तरीका नहीं है।’ एक्टर ने अपनी बात समझाते हुए कहा कि वह किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन लोगों को सिर्फ यही मुद्दा मिलता है, जिस पर वह अक्सर चर्चा करते रहते हैं।