Tamil Nadu:ट्रैवलर ने बाइक सवार को मारी ऐसी टक्कर विंड शील्ड से घुसी मोटरसाइकिल, पिता की मौत, बेटा घायल – Tamil Nadu Road Accident Traveller Vehicle Hit Two Wheeler From Behind One Died One Injured Coimbatore
हादसे के बाद की तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसका नाबालिग बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि एक ट्रैवलर वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी, जिसमें बाइक सवार जाकिर हुसैन की मौत हो गई। वहीं जाकिर का नाबालिग बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। हैरानी की बात ये है कि टक्कर ऐसी थी कि बाइक ट्रैवलर वाहन की विंड शील्ड तोड़कर छत से वाहन में घुस गई। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कोयंबटूर पुलिस ने बताया कि घटना केजी चावड़ी चेकपोस्ट की है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर हादसे की वीडियो बताकर एक वीडियो शेयर की जा रही है। इस वीडियो में कहानी दूसरी नजर आ रही है। दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार को टक्कर सामने से आ रही एक कार ने मारी। टक्कर लगते ही बाइक हवा में उछली और पीछे से आ रहे ट्रैवलर वाहन की विंड शील्ड से जाकर टकराई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और जांच के बाद ही हादसे का सही कारण पता चल पाएगा।
Tamil Nadu | One person named Zakir Hussain died and his minor son was injured after a traveller vehicle hit their two-wheeler from behind near the KG Chavadi check post today. KG Chavadi police have registered a case regarding the accident and are investigating the matter:… pic.twitter.com/ycIgr13BxP