Entertainment

Vijay Varma:’घर से बेघर कराने का प्लान है’, लस्ट स्टोरीज 2 परिवार के साथ देखने की सलाह पर आग बबूला हुए फैंस – Vijay Varma Trolled Promoting Lust Stories 2 To Watch With Family Trolls Say Ghar Se Beghar Karne Ka Plan Hai

Vijay Varma trolled promoting Lust Stories 2 to watch with family trolls say ghar se beghar karne ka plan hai

विजय वर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विजय वर्मा पिछलो काफी समय से तमन्ना भाटिया संग रोमांस फरमाने और गुपचुप इश्क करने के लिए सुर्खियों में हैं। तमन्ना से विजय का यह रियल लाइफ रोमांस उनकी आगामी वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरी 2’ में स्क्रीन पर भी दर्शकों को नजर आने वाला है, जो सभी को बेहद उत्साहित कर रहा है। काजोल, तमन्ना भाटिया और नीना गुप्ता स्टारर यह सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ऐसे में सीरीज से जुड़े सभी कलाकार इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी क्रम में विजय वर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर सीरीज का प्रचार करने के लिए एक वीडियो साझा किया, जो नेटिजन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। ऐसे में यूजर्स ने विजय वर्मा को जमकर खरीखोटी सुनाई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button