‘मानवता के खातिर’:उपद्रवियों को छुड़ाने जुटे 1200 प्रदर्शनकारी, सेना ने नहीं किया बल प्रयोग, सभी आरोपी छोड़े – Indian Army Released Attackers To Protect Civilians In Manipur Latest News Of Manipur Violence In Hindi
File Photo.
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मणिपुर में पिछले कई दिनों हिंसा जारी है। शनिवार को सुरक्षाबलों ने नागरिकों की सुरक्षा के कारण हमलावरों को जिंदा छोड़ दिया और मौके से सिर्फ जब्त हथियार लेकर वापस लौट गए।
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कांगलेई यावोल कन्ना लुप (केवाईकेएल) एक मैतेई उग्रवादी समूह है। कई हमलों में उसका नाम सामने आया है। सूचना मिली थी कि इथम गांव में आतकंवादी छिपे हुए हैं। इसी को लेकर, शनिवार को इथम गांव में पूरे दिन गतिरोध चलता रहा। गांव में केवाईकेएल के करीब एक दर्जन आतंकी छिपे हुए थे, जिसमें स्वयंभू लेफ्टिनेंट कर्नल मोइरांगथेम तंबा उर्फ उत्तम भी शामिल था।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए उत्तम समेत करीब 12 केवाईकेएल आतंकियों को हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार के साथ पकड़ लिया था। हालांकि, बाद में गांव की महिलाओं के नेतृत्व में करीब 1200 से 1500 लोग उनकी सुरक्षा के लिए ढाल बन गए। सुरक्षाबलों ने भीड़ से कई बार अपील की, लेकिन उसका कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं निकला। भीड़ पर कार्रवाई करते तो मासूम लोगों को भी नुकसान पहुंचता इसलिए सेना ने आतंकियों को गांव के लोगों को सौंप दिया और वहां से सिर्फ जब्त हथियार लेकर वापस हो गई।