Top News

Meghalaya:सीमा पर ड्रोन निगरानी में और मुस्तैद होंगे बीएसएफ कर्मी, मेघालय में ले रहे प्रशिक्षण – Bsf Engaged Nesac To Train Its Personnel For Drone Surveillance Along International Border In Meghalaya

BSF engaged NESAC to train its personnel for drone surveillance along international border in Meghalaya

ड्रोन (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : संवाद

विस्तार


सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाने के मकसद से ड्रोन निगरानी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके लिए उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनईएसएसी) को नियुक्त किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निगरानी और मजबूत करने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि एनईएसएसी बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों को विभिन्न बैचों में प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर के प्रमुख प्रदीप कुमार ने कहा, मेघालय में बीएसएफ मवेशियों, दवाओं, खाद्य पदार्थों, कीमती धातुओं की सीमा पार से होने वाली भारी अवैध तस्करी के अलावा मानव तस्करी और बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ का मुकाबला कर रही है।

बीएसएफ ने पिछले साल आपराधिक मामलों में लिप्त 132 लोगों को पकड़ा था, जिनमें 41 बांग्लादेशी और 30 रोहिंग्या थे। बल ने इसके अलावा 69 लाख रुपये के ड्रग्स और 12.5 लाख की शराब जब्त की थी।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button