Top News
Top News:वैगनर चीफ-क्रेमलिन के बीच समझौते बाद पीछे हटे लड़ाके, आज मिस्र की अल-हकीम मस्जिद जाएंगे पीएम मोदी – Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 25 June 2023 Updates On Amar Ujala
रूस में गृहयुद्ध और तख्तापलट का खतरा टल गया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले निजी सेना ‘वैगनर’ के प्रमुख येवगेनी वी. प्रिगोझिन ने क्रेमलिन के साथ समझौते के बाद अपने लड़ाकों को वापस लौटने का आदेश दिया है। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन आज बेलारूस जाएंगे। उनके खिलाफ लगे आरोप हटा दिए जाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिस्र के दौरा का आज दूसरा और अंतिम दिन है। पीएम मोदी आज भारतीय बोहरा दाऊदी समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार कराई गई 11वीं शताब्दी की ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद जाएंगे। दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार सुबह भी जारी रहा। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…