Top News

Ganpati Special Trains:गणपति उत्सव पर इन रूट्स पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा शेडयूल – Maharashtra Central Railway To Run 156 Ganpati Special Trains For Ganpati Festival News In Hindi

maharashtra Central Railway to run 156 Ganpati Special Trains for Ganpati Festival news in hindi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार


गणपति उत्सव के मद्देनजर मध्य रेलवे 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा हैं। इन ट्रेनों की बुकिंग 27 जून से शुरू होगी। गणपित उत्सव पर चलने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित हैं। यात्री अपने टिकट आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। 

मध्य रेलवे ने बयान जारी कर कहा, ट्रेन संख्या 01171 मुंबई-सावंतवाड़ी रोड डेली स्पेशल 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रोजाना 00.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 14.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। सावंतवाड़ी रोड-मुंबई डेली स्पेशल (01172) 13 सितंबर से 2 अक्तूबर तक 20 फेरों में चलाई जाएगी। यह रोजाना 15.10 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 04.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन दादर, ठाणे, पनवेल, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल पर रुकेगी।

एलटीटी-कुदाल स्पेशल (01167) 13, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28 सितंबर, एक और दो अक्तूबर  को 22.15 बजे एलटीटी से रवाना होगी और इसके 20 ट्रिप्स होंगे। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9.30 बजे कुदाल पहुंचेगी। वापसी में यह कुदाल-एलटीटी स्पेशल 14, 15, 20, 21, 22, 25, 26, 27, 28, 29 सितंबर को 10.30 बजे कुदाल से रवाना होगी और 2 और 3 अक्तूबर को 21.55 बजे एलटीटी पहुंचेगी। यह ट्रेन ठाणे, पनवेल, रोहा में रुकेगी। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button