Maharashtra:’टास्क धोखाधड़ी’ का पुलिस ने किया खुलासा किया, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन भेजे गए पैसे – Maharashtra Nagpur Cyber Police Unearth Task Fraud Trace Money Trail To China Six Arrested
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media
विस्तार
टास्क धोखाधड़ी की जांच कर रही नागपुर साइबर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से एक चीनी नागरिक को पैसे ट्रांसफर करने से जुड़े लेनदेन का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मुंबई, गुजरात और राजस्थान से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
क्रेडिट कार्ड, मोबाइल फोन और नगदी की जब्त
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 19 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, नौ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 7.87 लाख रुपये नकद जब्त किए। अधिकारी ने कहा कि इनके अलावा पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों से 37.26 लाख रुपये जब्त किए हैं।
चीनी नागरिक को किए गए थे पैसे ट्रांसफर
पुलिस उपायुक्त (साइबर) अर्चित चांडक ने बताया कि नागपुर स्थित एक केमिकल इंजीनियर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जांच की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में मीत व्यास नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था। मीत ने क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करके एक चीनी नागरिक को पैसे ट्रांसफर किए थे।