Bengal:राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयुक्त को फिर किया तलब, हिंसा पर लगाम लगाने में हो रही देरी पर मांगेंगे जवाब – West Bengal Governor Cv Bose Summoned State Election Commissioner Rajiv Sinha On Violence
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त को तलब किया। पंचायत चुनाव में हो रही हिंसा को लेकर राज्यपाल राजभवन में आयुक्त से मुलाकात करेंगे।
राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रविवार शाम राज्य चुनाव आयोग आयुक्त राजीव सिन्हा को चुनावों के दौरान हो रही हिंसा के कारण तलब किया है। मुलाकात के दौरान, राज्यपाल बोस आयुक्त सिन्हा से स्थिति का जायजा लेंगे और हिंसा पर लगाम लगाने में हो रही देरी का कारण जानना चाहेंगे। बता दें, यह तीसरी बार होगा कि जब राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयुक्त को तलब किया है। हालांकि, सिन्हा इससे पहले दो बार राज्यपाल के सामने पेश नहीं हुए थे। उन्होंने दलील दी थी कि चुनावी व्यस्तता के कारण वह मुलाकात नहीं कर पा रहे।
राज्यपाल ने नियुक्ति पत्र किया था वापस
पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान हो रही हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था। इस वजह से राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को चर्चा के लिए बुलाया था। लेकिन चुनाव आयुक्त राज्यपाल के सामने नहीं पहुंचे।