Sports

Tennis:अल्कारेज पहली बार ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, सेबेस्टियन कोर्डा से होगी भिड़ंत – Carlos Alcaraz Will Face Sebastian Korda In The Semi-finals Of The Grass Court Tournament

Carlos Alcaraz will face Sebastian Korda in the semi-finals of the grass court tournament

कार्लोस अल्कारेज
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कारेज ने क्वींस क्लब टेनिस चैंपियनशिप में पूर्व चैंपियन ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-4 से हराकर घास वाले कोर्ट (ग्रासकोर्ट) पर पहली बार एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वालिफाई के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाने 2014 के चैंपियन दिमित्रोव के खिलाफ अल्कारेज की यह आठ मैचों में आठवीं जीत है। सेमीफाइनल में उनके सामने सेबेस्टियन कोर्डा की चुनौती होगी।

कोर्डा ने ब्रिटेन के कैमरून नौरी को 6-4, 7-6 से शिकस्त दी। अल्कारेज की तरह वह भी एटीपी टूर्नामेंट में घास वाले कोर्ट पर पहली बार के सेमीफाइनल में पहुंचे है। दूसरी वरीयता प्राप्त होल्गर रूने शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सातवीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनौर का सामना करेंगे। 

रूने ने लोरेंजो मुसेटी 6-4, 7-5 जबकि डी मिनौर ने गैर वरीयता प्राप्त फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी। नौरी के बाहर होने का मतलब है कि 11 साल में पहली बार एकल या युगल में ब्रिटेन के किसी भी खिलाड़ी की अंतिम हफ्ते में चुनौती नहीं बची है।

केजिसकोवा बर्मिंघम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

शीर्ष वरीय बारबोरा क्रेजिसकोवा बर्मिंघम चेक गणराज्य की लिंडा फ्रुहवरतोवा को 6-3, 6-2 से हराकर डब्ल्यूटीए ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। अन्य मैच में दूसरी वरीयता की जेलेना ओस्तापेंको ने पोलैंड की क्वालिफायर मगदेलेना फ्रेच को 4-6, 7-5, 6-2 से हराया। दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी क्रेजिसकोवा पहली बार इस ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। क्रेजिसकोवा की टक्कर अब चीन झू लिन से होगी। लिन ने रेबेका मैरिनो को 4-6, 6-3, 6-2 से पराजित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button