Entertainment
Ratna Pathak:’उनके चश्मे पर मेरा दिल आ गया था’, रत्ना ने नसीरुद्दीन शाह के साथ पहली मुलाकात को किया याद – Ratna Pathak Recalls First Meeting With Naseeruddin Shah Reveals How He Helped Her Adjust To Blended Family
रत्ना और नसीरुद्दीन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ओटीटी की दुनिया में धूम मचा रही हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘हैप्पी फैमिली कंडीशंस’ अप्लाई प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। आपको बता दें, अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली इस एक्ट्रेस ने लगभग 40 साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिताए हैं। अभिनेत्री अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। अब अभिनेत्री ने अपने पति नसीरुद्दीन शाह की तारीफों के पुल बांधे है।