सोनू निगम हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायकों में से एक हैं। उन्होंने तुमसे मिलके दिल का, बोले चूड़ियां, मैं अगर कहूं जैसे गानों से हमारा मनोरंजन किया है। बता दें कि उन्होंने अतीत में भूषण कुमार के साथ काम किया है, लेकिन दोनों के बीच विवाद हो गया और चीजें खराब हो गईं। दोनों के बीच साल 2020 में लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि दोनों एक-दूसरे पर सोशल मीडिया पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। अब खबर आ रही है कि उन्होंने अपने बीच के मनमुटाव को खत्म कर दिया है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद भूषण कुमार ने अपनी फिल्म ‘शहजादा’ के लिए भी सोनू निगम के साथ हाथ मिलाया। सोनू निगम ने फिल्म का टाइटल ट्रैक गाया था। इसके बाद भूषण कुमार की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के गाने ‘जय श्री राम’ कवर के लिए भी सोनू निगम अन्य सिंगर्स के साथ शामिल हुए थे। इसपर एक इंटरव्यू के दौरान सोनू निगम ने अब अपना रिएक्शन दिया है।
सोनू निगम ने कहा, आइए इसे कोई बड़ी बात न बनाएं। शांति और प्यार की कायम रखना चाहिए। हालांकि अभी तक भूषण कुमार की ओर से इसपर कोई जवाब नहीं आया है। साल 2020 में सोनू निगम ने एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर पोस्ट में म्यूजिक माफिया के बारे में बात की थी। उन्होंने सीधे तौर पर भूषण कुमार का नाम तो नहीं लिया था, लेकिन यह कहा गया कि यह उन्हीं के लिए है।
इसे बाद सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में उन्होंने भूषण कुमार का नाम लेते हुए कहा था कि गलत आदमी से पंगा ले लिया। इसके बाद उन्होंने भूषण कुमार से पूछा था कि क्या उनको अबू सलेम, मॉडल अनुपमा कुवर उर्फ मरीना कुवर याद है, जिन्होंने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसपर भूषण कुमार की पत्नी ने जवाब दिया था।