Kerala:केरल पुलिस की हिरासत में एसएफआई के पूर्व नेता, कॉलेज में फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप – Kerala: Former Sfi Leader In Custody Of Kerala Police, Accused Of Submitting Fake Documents In College
एसएफआई के पूर्व नेता निखिल थॉमस
– फोटो : Social Media
विस्तार
केरल के कोट्टायम जिले में पुलिस ने शनिवार को एसएफआई पूर्व नेता निखिल थॉमस को एक सरकारी बस से हिरासत में लिया है। निखिल पर कॉलेज में नकली दस्तावेज जमा करने का आरोप लगा है। पुलिस ने उन्हें कोट्टायम जिले के कोट्टराक्करा जा रही केएसआरटीसी बस में यात्रा करते समय हिरासत में लिया था।
पुलिस ने बताया कि थॉमस को अलपुझा जिले के कयमकुलम पुलिस स्टेशन में ले जाया गया है, जहां उसने इस मामले में पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। थॉमस कायमकुलम स्थित एमएसएम कॉलेज में वामपंथी संगठन के पूर्व नेता रह चुके हैं। फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोपों के बाद स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने उन्हें मंगलवार को संगठन की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। एसएफआई सत्तरूढ़ पार्टी सीपीएम की छात्र संगठन है।
संगठन ने अपने एक बयान में कहा कि थॉमस ने जो किया वह किसी भी एसएफआई कार्यकर्ता को नहीं करना चाहिए। केरल छात्र संघ (केएसयू) और राज्य में कांग्रेस की छात्र शाखा ने थॉमस पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसी कॉलेज में एमकॉम की सीट हासिल करने का आरोप लगाया था। केएसयू ने बताया कि थॉमस बीकॉम डिग्री कोर्स में फेल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने एमकॉम में छत्तीसगढ़ के कलिंगा यूनिवर्सिटी का दस्तावेज दिखाकर दाखिला लिया था।