बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र इन दिनों अपने पोते करण देओल की शादी को लेकर काफी चर्चा में चल रहे थे। पोते की शादी से अभिनेता के डांसिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे। अब धर्मेंद्र अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन सबके इतर एक्टर ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें वह आलिया भट्ट के साथ नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
अभिनेता धर्मेंद्र अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। अब वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देंगे। करण की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और यह फैंस के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है।
Krishna Bhatt: पिता की इस फिल्म को देखने के बाद निर्माता बनीं कृष्णा, बताई ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ बनाने की वजह
अब हाल ही में, धर्मेंद्र ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह तस्वीर फिल्म के सेट से ही ली गई है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘दोस्तों, प्यारी आलिया मुझे मेरे अतीत की कुछ रोमांटिक झलक दिखा रही है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी।’
धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हमें फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाह दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘लेजेंड एक बार फिर स्क्रीन पर अभिनय करते नजर आएंगे।’
Bigg Boss OTT 2: सलमान खान को प्यार में मिला भयंकर धोखा, बेबिका ने किया भाईजान के सिंगल रहने की वजह का खुलासा
आपको बता दें कि 28 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर, पोस्टर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर का बस इंतजार है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा जया बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी समेत अन्य सितारे देखने को मिलेंगे।