फाइलेरिया के खिलाफ जंग:आठ राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश, जब तक नहीं खा लेते दवा तब तक न छोड़ें घर – Health Ministry Campaign To Combat Lymphatic Filariasis In Eight States
फाइलेरिया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केंद्र सरकार ने एक बार फिर फाइलेरिया के खिलाफ लड़ने के लिए घर-घर दस्तक देने की तैयारी की है। इसके लिए आठ राज्यों को 10 अगस्त से फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि तब तक उक्त परिवार का घर न छोड़ें, जब तक कि वह दवा का सेवन नहीं कर लेता है।
फाइलेरिया एक मच्छर जनित रोग है, जिसे हाथीपांव भी कहा जाता है। इससे बचने के लिए तीन दवाओं का सेवन कम से कम दो से तीन साल तक करना होता है, ताकि संक्रमण का प्रसार न हो सके, लेकिन दवा को बीच में ही छोड़ दिया जाए या फिर इसका सेवन न किया जाए तो उसका असर नहीं दिखता है।
2027 तक बीमारी खत्म करने का मिशन सरकार वैश्विक लक्ष्य से तीन साल पहले ही 2027 तक फाइलेरिया खत्म करने के मिशन पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और ओडिशा के ज्यादा मामले वाले जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा।