Nia:एनआईए ने गुजरात में हथियार, ड्रग तस्करी मामले दाखिल किया आरोप पत्र, 13 पाकिस्तानियों पर चल रहा है केस – Nia Charge Sheeted Against 13 Pakistani Nationals In Arms, Drugs Smuggling Case In Gujarat
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों के लिए गुजरात के रास्ते हथियारों और मादक पदार्थों की सीमा पार से तस्करी मामले में शुक्रवार को 13 पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
आरोप पत्र अहमदाबाद में एनआईए की विशेष अदालत में दायर किया गया, जिसमें बताया गया कि 13 आरोपियों में से दस को पिछले साल दिसंबर में एक पाकिस्तान से आ रही मछली पकड़ने वाली नाव से गैस सिलेंडर में छिपाए गए ड्रग्स और हथियारों की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था।
एनआईए ने कहा कि गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों में कादरबख्श उमेतन बलूच, अमानुल्ला मूसा बलूच, इस्माइल सबजाल बलूच, अल्लाहबख्श हतर बलूच, गोहरबख्श दिलमुराद बलूच, अम्माल फुल्लन बलूच, गुल मोहम्मद हतार बलूच, अंदम अली बोहर बलूच, अब्दुलगनी जुंगियान बलूच और अब्दुलहकीम दिलमुराद बलूच हैं। मामले में आरोपपत्र में शामिल शेष तीन पाकिस्तानी आरोपी हाजी सलीम, अकबर और करीम बख्श फरार हैं।