Top News

Patna Opposition Meeting:पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर Bjp का वार, कहा- कांग्रेस को सहारे की जरूरत – Bjp On Opposition Meeting In Patna, Union Minister Smriti Irani Said Congress Cannot Alone Defeat Pm Modi

Today a photo session is underway in Patna. They (opposition) want to challenge PM Modi and NDA. I want to tell them that in 2024 PM Modi will become PM by winning more than 300 seats, says HM Shah pic.twitter.com/YmfJvR4Uv3

— ANI (@ANI) June 23, 2023

वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पत्रकारों से कहा कि यह बेहद हास्यपद है कि कांग्रेस की छत्रछाया में कुछ ऐसे नेता एकत्र हो रहे हैं, जिन्होंने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की हत्या का नजारा देखा था। यह हास्यपद है कि वो लोग एकजुट होंगे, जो राष्ट्र को यह संकेत देना चाहते हैं कि उनकी स्वयं की क्षमता पीएम मोदी के आगे विफल है। 

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं विशेषतौर पर कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह घोषित कर दिया कि कांग्रेस पीएम मोदी को अकेले हराने में नाकाम है। उन्हें सहारे की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button