अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा में श्रीवल्ली गर्ल के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों उनके साथ हुए धोखाधड़ी के मामले के सुर्खियां बटोरीं थीं। हाल ही में ऐसी खबरें आईं थीं कि रश्मिका के साथ उनकी मैनेजर ने 80 लाख रुपये की ठगी कर दी है। कहा जा रहा था कि बात सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया था और उनके खिलाफ कानूनी एक्शन भी लिया है। हालांकि अब इस मामले में खुद एक्ट्रेस और उनकी मैनेजर ने बयान दिया है।
रश्मिका मंदाना और उनके मैनेजर के बीच हुई खटपट की खबरों के बाद अब इस पूरे मामले पर रश्मिका मंदाना ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘रश्मिका मंदाना और उनके मैनेजर ने हाल ही में अलग होने के अपने सौहार्दपूर्ण निर्णय की घोषणा की है.. वहां उन्होंने अपने अलगाव के बारे में चल रही कई रिपोर्टों के बारे में बात की। आधिकारिक स्पष्टीकरण देते हुए रश्मिका और उनके मैनेजर दोनों ने बताया कि उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं है और उनके जाने से जुड़ी अफवाहों का खंडन भी किया है।’
इसे भी पढ़ें- Bollywood Actress: जब एक्ट्रेस ने फीस के मामले में हीरो को दी पटखनी, चौंका देंगे फिल्मों के नाम
बयान में लिखा है, ‘हमारे बीच कोई नकारात्मकता नहीं है। हमने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है कि हम कैसे अलग हो रहे हैं। हम पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं और हमने अब से अलग रहकर काम करने का फैसला किया है।’
बता दें कि बीते दिनों खबर थी कि पुष्पा एक्ट्रेस के साथ काम करने वाली उनकी मैनेजर ने उन्हें लाखों का चूना लगा दिया था। यह 80 लाख रुपये की ठगी बताई जा रही थी। कहा तो यह भी जा रहा था कि बात सामने आने के बाद रश्मिका ने गुस्से में इस मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया था। इस मामले में कानूनी कार्रवाई को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल रश्मिका की वरिसु और मिशन मजनू रिलीज हुई है। वहीं उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के अगले पार्ट पुष्पा 2: द रूल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल में भी नजर आने वाली हैं। हालांकि इन फिल्मों की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।