West Bengal:पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मांगी केंद्रीय बलों की 800 कंपनियां, 315 भेजी गईं – West Bengal Panchayat Election Central Armed Forces Deployment Starts Sec Demand 800 Companies Mamata Banerjee
निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय बलों की 800 कंपनियां मांगी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की मांग पर केंद्रीय बलों की 22 कंपनियों की तैनाती की मांग की गई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय बलों की 315 कंपनियों की तुरंत तैनाती के भी आदेश जारी कर दिए हैं। गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय से केंद्रीय बलों की 800 कंपनियों की मांग की है ताकि राज्य के सभी जिलों में इनकी तैनाती की जा सके।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मांगे थी महज 22 कंपनियां
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को मतदान होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय बलों की महज 22 कंपनियों की मांग की। 2013 के पंचायत चुनाव में 82 हजार केंद्रीय पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस तरह राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार महज करीब 1700 केंद्रीय पुलिसकर्मियों की ही मांग की, जिसे अदालत ने पूरी तरह से अपर्याप्त बताया।
ये भी पढ़ें- बंगाल पंचायत चुनाव: केंद्रीय बलों की तैनाती का HC का आदेश बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ममता सरकार को झटका