Sports

Luis Suarez:फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं लुईस सुआरेज, चोट से उबरने के लिए प्रतिदिन ले रहे हैं इंजेक्शन – Luis Suarez May Retire From Football Taking Injections Daily To Recover From Injury

Luis Suarez may retire from football taking injections daily to recover from injury

लुईस सुआरेज
– फोटो : social media

विस्तार

बार्सिलोना क्लब के लिए दिग्गज स्ट्राइकर लियोनल मेसी के साथ खेलने वाले लुईस सुआरेज घुटने की चोट के कारण जल्द ही अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले सकते हैं। उरुग्वे के स्ट्राकर सुआरेज अपनी चोट से ठीक होने के लिए प्रतिदिन इंजेक्शन भी ले रहे हैं। ब्राजीली फुटबॉल क्लब ग्रेमियो के लिए खेलने वाले सुआरेज हाल ही में अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रहे थे। 36 साल के सुआरेज ग्रेमियो के लिए सभी टूर्नामेंटों में 25 मुकाबले खेल चुके हैं। वह हाल ही में चोट के कारण छह मैच टीम के लिए नहीं खेल पाए।

2024 को खत्म होगा करार

ग्रेमियो क्लब के अध्यक्ष अल्बर्टा गुएरा ने दावा है कि सुआरेज लगातार दर्द में हैं और इससे निजात पाने के लिए प्रतिदिन इंजेक्शन ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कई इंजेक्शन और दवाओं की जरूरत है। इन्हें लेने की भी एक सीमा है, लेकिन इसकी जानकारी नहीं मिली है कि वह कब तक इनका इस्तेमाल करेंगे।

करानी पड़ सकती है सर्जरी

सुआरेज को घुटने की सर्जरी की भी आवश्यकता हो सकती है। वह अपनी चोट के बारे में कई बार बता चुके हैं। उन्हें पहले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। वह चोट से परेशान होकर संन्यास ले सकते हैं और यह हमारे लिए बड़ा नुकसान होगा। वह शानदार खिलाड़ी हैं। क्लब के साथ सुआरेज का करार अगले साल 2024 के अंत में समाप्त होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button