Entertainment
Adipurush:’आदिपुरुष’ के मेकर्स पर भड़के मनोज देसाई, बोले- थिएटर की कुर्सियां खाली हैं – Film Exhibitor Manoj Desai Slammed Adipurush Makers Said All Seats Are Going Empty
आदिपुरुष
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। आम दर्शकों से लेकर सेलेब्स तक इस फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच फिल्म वितरक मनोज देसाई का गुस्सा इस फिल्म के मेकर्स पर फूट पड़ा है। हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने बताया है कि उनके थिएटर में आदिपुरुष के शो की सीटें लगभग खाली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दर्शकों ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है। कोई भी फिल्म न रिलीज होने के बावजूद केवल 30-40 लोग ही प्रत्येक शो में रह रहे हैं।