Sports
Ind Vs Pak:’जरूरत पड़ी तो भारत के लिए फिर ऐसा करूंगा’, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बवाल के बाद बोले भारतीय कोच – India Football Head Coach Igor Stimac Statement On Getting Sent Off Vs Pakistan; Ind Vs Pak Saff Cup
रेफरी ने भारतीय कोच को रेड कार्ड दिखाया था
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए सैफ चैंपियनशिप के मुकाबले में जमकर बवाल हुआ। पाकिस्तानी फुटबॉलर्स भारतीय कोच इगोर स्टिमैक से भिड़ गए। इसके बाद इस बवाल में भारतीय प्लेयर्स भी घुस गए और मैच काफी देर तक रुका रहा। बाद में रेफरी ने भारतीय कोच को रेड कार्ड दिखाकर स्टेडियम से बाहर जाने को कहा। अब मैच के एक दिन बाद इगोर स्टिमैक ने ट्वीट कर घटना पर अपनी राय व्यक्त की है।