Entertainment

Naga Chaitanya:नागा चैतन्य की फिल्म ने दी पुलिस कॉन्स्टेबल को दिमागी चोट से उबरने की शक्ति, जानिए पूरी कहानी – Naga Chaitanya Police Constable Tell Samantha Ex Husband He Is Reason Behind His Recovery From Brain Injury

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और तेलुगू स्टार नागा चैतन्य किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी फिल्मों में निभाए गए उनके रोल, तो कभी उनकी पर्सनल अक्सर उन्हें चर्चाओं में ले आती है। फिलहाल अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘कस्टडी’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आने के साथ ही अभिनेता इसका प्रमोशन करने में लगे हैं। फिल्म के प्रचार के तहत ही नागा चैतन्य हाल ही में हैदराबाद की पुलिस के बीच पहुंचे। वहां पर अभिनेता ने पुलिस कॉन्स्टेबल्स से मुलाकात की तो पता लगा कि उनकी फिल्म की वजह से एक व्यक्ति अपनी चोट से उबर पाया।



‘कस्टडी’ के प्रचार-प्रसार के दौरान एक पुलिस वाले ने एक कॉन्स्टेबल की भूमिका निभाने के लिए अभिनेता की प्रशंसा की। दरअसल, उनका मानना है कि ज्यादातर हीरो फिल्मों में उच्च-स्तरीय अधिकारियों की भूमिका निभाना पसंद करते हैं। नागा चैतन्य ने उनसे कहा, ‘मैं भी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। इस भूमिका को हाल ही में ज्यादा फिल्मों में नहीं दिखाया गया है। कॉन्स्टेबल अभी-अभी ट्रेनिंग से बाहर हुए हैं और उनमें बदलाव करने का जज्बा है। भविष्य उनके हाथ में है।’

Samantha: पुराने दिनों को याद कर छलका सामंथा का दर्द, बोलीं- साउथ से होने के कारण डिजाइनर कपड़े नहीं देते थे


बातचीत के दौरान, एक अन्य कांस्टेबल ने अपना अनुभव साझा किया कि कैसे नागा चैतन्य की फिल्म ‘तड़ाखा’ ने उन्हें मस्तिष्क की चोट से उबरने में मदद की। बातचीत के दौरान, एक अन्य कांस्टेबल ने अपना अनुभव साझा किया कि कैसे नागा चैतन्य की फिल्म तड़ाखा ने उन्हें मस्तिष्क की चोट से उबरने में मदद की। उन्होंने बताया, ‘मुझे तड़ाखा बहुत पसंद है। उस फिल्म में सुनील एक पुलिस अधिकारी है और उसे अपने पिता की नौकरी मिल जाती है। फिल्म में विलेन उनकी बहुत बुरी तरह पिटाई करता है। उसके बाद आप उसे निडर बना देते हैं।’


अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पुलिस कॉन्स्टेबल बोले, ‘मुझे वह हिस्सा बहुत पसंद है क्योंकि एक साल पहले मेरा बाइक एक्सीडेंट हो गया था और मेरे दिमाग में खून का थक्का जम गया था। मैंने इस एक्सीडेंट के बाद बोलने की क्षमता खो दी थी, लेकिन उस सिनेमा को देखने के बाद मैं प्रभावित और प्रेरित हुआ। फिल्म की वजह से अब मैं थोड़ा बहुत बोल और दौड़ पा रहा हूं। आज मैं इस मुकाम पर सिर्फ आपकी वजह से हूं।’

Palak Tiwari: सेट पर सभी लड़कियों को ढंका रहने का था सलमान का फरमान, पलक तिवारी ने किया खुलासा


इसके बाद एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने नागा चैतन्य को पुलिस ट्रेनिंग करने की चुनौती दी, जिसे अभिनेता ने आसानी से पूरा कर लिया। बाद में उन्हें तीस पुश-अप्स लगाने की चुनौती दी गई और अभिनेता को उन्हें करने में जरा भी पसीना नहीं आया। फिल्म की बात करें तो ‘कस्टडी’ में कीर्ति शेट्टी, अरविंद स्वामी, प्रियामणि, शरत कुमार, संपत राज, प्रेमजी अमरेन, वेनेला किशोर और प्रेमी विश्वनाथ जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 12 मई को स्क्रीन पर  तमिल, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button