Top News

Polls:नीतीश के बाद अब मायावती को समयपूर्व चुनाव की आशंका! इसीलिए अपने सबसे बड़े सियासी अभियान तक का बदला समय – After Nitish, Mayawati Hints Early Elections That’s Why The Time Changed Until Its Biggest Political Campaign.

After Nitish, Mayawati hints early elections That's why the time changed until its biggest political campaign.

बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी यही आशंका जताई है कि लोकसभा के चुनाव तय वक्त से पहले हो सकते हैं। मायावती ने इस बात का जिक्र अपने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ हुई एक बड़ी बैठक में खुलकर किया। यही नहीं बसपा ने जल्द होने वाले चुनावों की आशंकाओं के चलते अपने सबसे बड़े सियासी अभियान का समय तक बदल दिया। और तो और पार्टी ने अगस्त के आखिरी सप्ताह तक बनाई जाने वाली बूथ कमेटियों की अंतिम तारीख भी जुलाई कर दी है। बीते कुछ समय से सियासी गलियारों में चर्चा इसी बात की हो रही है कि लोकसभा के चुनाव तय वक्त से पहले हो जाएंगे। इसी के मद्देनजर ज्यादातर विपक्षी पार्टियों ने अपनी सियासी धार और तेज करनी शुरू कर दी है।

वक्त से पहले होने वाले चुनाव को लेकर अलर्ट रहने को कहा…

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को हुई अपने बड़े नेताओं की बैठक में खुलकर कहा कि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए हमें ज्यादा मजबूत और अलर्ट रहना होगा। बैठक में शामिल पार्टी के एक नेता ने बताया कि मायावती ने इस बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि उनको मिल रही जानकारी के मुताबिक लोकसभा के चुनाव वक्त से पहले हो सकते हैं। इसलिए पार्टी की ओर से की जा रही तैयारियों को न सिर्फ तय समय पर मुकम्मल रूप से अमलीजामा पहनाया जाना चाहिए। बल्कि कई अन्य जरूरी बैठकों को भी तय समय से पहले ही कर लिया जाना रणनीतिक रूप से बेहतर है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मायावती ने इस दौरान अपनी रणनीतियों में बड़े फेरबदल की योजना बनाई है।

बदल दी गई बूथ कमेटियों को बनाए जाने की ‘टाइमिंग’…

पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी ने अपनी कई अहम रणनीतियों को दो हफ्ते पहले हुई बैठक में तय किया था। इसमें पहली रणनीति बूथ कमटियों के गठन को लेकर थी। तकरीबन दो सप्ताह पहले हुई मायावती के सात प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में तय हुआ था कि 30 अगस्त तक सभी बूथ कमेटियों का गठन कर लिया जाए। बूथ कमेटियों की पूरी रिपोर्ट को जिला अध्यक्ष और संबंधित जिम्मेदार पदाधिकारियों के माध्यम से पार्टी आलाकमान को भेजी जानी थी। लेकिन बुधवार को हुई बैठक में मायावती ने बूथ कमेटियों के गठन की तय तारीख 30 अगस्त की बजाय 30 जुलाई कर दी। बैठक में शामिल सूत्रों के मुताबिक इस दौरान मायावती ने कहा कि वह बूथ कमेटियों के गठन को अगस्त तक नहीं ले जा सकते। क्योंकि लोकसभा के चुनाव अपने तय वक्त से पहले भी हो सकते हैं।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button