Top News

Kamakhya Dham:अबुंवासी मेला आज से, मां कामाख्य के कपाट होंगे बंद, देश और दुनिया से तंत्र साधक पहुंचे असम – Ambuvasi Fair Starts Today In Kamakhya Dham, Doors Will Be Closed, Tantra Seekers From World Reached Assam

Ambuvasi fair starts today in Kamakhya Dham, doors will be closed, Tantra seekers from world reached Assam

कामाख्या धाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ कामाख्या धाम में आज से अंबुवासी मेला शुरू होने जा रहा है। इस दौरान धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर के कपाट 26 जून को प्रसादम वितरण के बाद खोले जाएंगे। इसके बाद मां के दर्शन हो पाएंगे। इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के के साथ-साथ देश और दुनिया से तंत्र की साधाना करने वाले साधक और साधु पहुंच चुके हैं। इसे लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए दो हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया जा रहा है। देश और दुनिया से आने वाले भक्तों, संतो, साधुओं और स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए महानगर प्रशासन ने भी कमर कस ली है।

मां हो जाती हैं रजस्वला, तीन दिन बंद रहेंगे कपाट

देवी के 51 शक्तिपीठों में से एक है कामख्या देवी शक्तिपीठ। मान्यता है कि जब सुदर्शन चक्र से कटकर देवी सती के अंग भूमि पर गिरे थे तब योनी भाग यहां गिरा था। यही वजह है कि इसे कामक्षेत्र, कामरूप यानी कामदेव का क्षेत्र भी कहा जाता है। जिस स्थान पर देवी सती का योनी भाग गिरा था उस स्थान (नीलाचल पहाड़, जो गुवाहाटी से करीब 14 किलोमीटर दूर है) पर विश्व प्रसिद्ध कामख्या देवी का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर को तंत्र साधना का प्रमुख स्थान माना जाता है। हर वर्ष देश और दुनिया से तंत्र-मंत्र साधक अंबुवासी मेले में आते हैं। मां तीन दिनों के लिए रजस्वला हो जाती हैं, इसलिए इस दौरान मां के दर्शन नहीं होते। मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। यह मेला इस बार आज से शुरू हो रहा है।

इस बार प्रवृत्ति रात नौ बजे शुरू होगी

मंदिर प्रबंधन के मुताबिक इस साल अंबुवासी मेले के लिए मंदिर का दरवाजा 22 जून को बंद हो जाएगा। साथ ही रात में 9 बजकर 27 मिनट और 54 सेकेंड पर प्रवृति शुरू होगी और 26 जून की सुबह 7 बजकर 51 मिनट और 58 सेकेंड पर निवृति होगी। इस दौरान अंबुवासी मेले का आयोजन किया जाएगा। 26 जून को ही देवी के पूजा स्नान के बाद मंदिर के द्वार खोले जाएंगे।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button