Top News

महाराष्ट्र:औरंगजेब को लेकर फिर राजनीति शुरू, होर्डिंग्स पर मुगल शासक की तस्वीर के साथ दिखे पूर्व सीएम उद्धव – Hoardings Of Former Cm Uddhav Thackeray With Aurangzeb’s Picture In It

Hoardings of former CM Uddhav Thackeray with Aurangzeb’s picture in it

महाराष्ट्र में फिर औरंगजेब की तस्वीर को लेकर विवाद।
– फोटो : एएनआई

विस्तार

आजकल मुंबई की राजनीति में एक नाम जोरों शोरों से बना हुआ है। इस नाम की वजह से न जाने कितनी अलग-अलग जगहों पर हिंसा देखने को मिली। जी हां, ये नाम औरंगजेब है। पिछले दिनों औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र के शहरों में तनाव बना हुआ था। अभी लग ही रहा था कि मामला शांत हो गया है कि इस बीच फिर से कुछ ऐसा हुआ कि राजनीति में उफान आ गया। दरअसल, किसी शख्स ने होर्डिंग्स लगाए हैं, जिसमें औरंगजेब की तस्वीर के साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लगातार होर्डिंग का फोटो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मुंबई के माहिम इलाके में होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इसमें औरंगजेब की तस्वीर के साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर दिखाई दे रहे हैं।

कहा जा रहा है कि इन पोस्टरों को रात में लगाया गया था। फिलहाल, इस बात की भी जानकारी नहीं हुई है कि किसने लगाए हैं। हालांकि, मुंबई पुलिस का कहना है कि इन होर्डिंग्स को हटवा दिया गया है। इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। कानून व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button