Top News
Lakshdeep:ढाई साल के बीमार बच्चे के लिए लक्षद्वीप प्रशासन ने लगाई गुहार, Ins गरुड़ से इलाज के लिए ले जाया गया – Lakshadeep: A 2.5 Year Old Child Taken To Hospital By Ins Garuda After Lakshadeep Administration Requst
INS Garuda
– फोटो : Social Media
विस्तार
केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप में एक ढाई साल के बच्चे का इलाज के लिए उसे आईएनएस गरुड़ से ले जाया गया। प्रशासन के अनुरोध के बाद बच्चे को उसके माता पिता के साथ 21 जून की रात इलाज के लिए भेजा गया। बच्चा बुखार, एस्पिरेशन निमोनिया और श्वसन विपलता से पीड़ित था।