Wimbledon:43 साल की वीनस विलियम्स को मिला विंबलडन का वाइल्ड कार्ड, 24वीं बार मुख्य ड्रॉ में उतरेंगी – Venus Williams Gets Wimbledon Wild Card Will Play In Main Draw For The 24th Time
वीनस विलियम्स
– फोटो : social media
विस्तार
पांच बार की एकल विजेता 43 साल की वीनस विलियम्स को आगामी विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया। अमेरिकी खिलाड़ी वीनस के अलावा एलिना स्वितोलिना, हीथर वॉटसन और केटी बोल्टर को भी तीन जुलाई से शुरू होने वाले विंबलडन का वाइल्ड कार्ड मिला है। ये खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में खेलती हुई दिखाई देंगी।
वीनस ग्रास कोर्ट ग्रैंडस्लैम में अपना 24वां मुख्य ड्रॉ खेलेंगी, जबकि स्वितोलिना नौवीं बार मुख्य ड्रॉ खेलेंगी। हाल ही में वीनस ने बमिंघम में रोथेसे क्लासिक के पहले दौर में कैमिला जियोर्गी पर तीन घंटे 17 मिनट की जीत दर्ज की थी। उन्होंने साल साल में शीर्ष-50 में शामिल किसी खिलाड़ी पर पहली बार जीत हासिल की थी।