हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र अपने जमाने के हर बड़े निर्माता, निर्देशक के साथ काम कर चुके हैं। चाहे वह बिमल रॉय हो, ऋषिकेश मुखर्जी, बी आर चोपड़ा, यश चोपड़ा, रमेश सिप्पी हों या फिर जे पी दत्ता। लेकिन, धर्मेंद्र ने कभी धर्मा प्रोडक्शंस के संस्थापक यश जौहर या उनके बेटे करण जौहर के साथ काम नहीं किया। अब पहली बार वह धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम कर रहे हैं।
अभिनेता धर्मेंद्र कहते हैं, ‘जब जो होने को होता है, तभी वह होता है। हर चीज का एक समय होता है और जब वह समय आता है तो सारी चीजें अपने आप हो जाती हैं। इस फिल्म में शबाना आजमी के साथ काम करने का मौका है, इससे पहले भी हम लोग एक साथ सई परांजपे की फिल्म ‘बिच्छू’ में साल 1982 में काम करने वाले थे। फिल्म का मुहूर्त तक हो चुका था और फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी। लेकिन, किन्हीं कारणों से वह फिल्म नहीं बन पाई। क्योंकि वह समय हमारे अनुकूल नहीं था और हम साथ काम नहीं कर पाए। अब संयोग बना है तो धर्मा प्रोडक्शंस के साथ -साथ शबाना आजमी के भी साथ काम करने का भी अवसर मिला।’
वहीं, निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने जब फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की घोषणा धर्मेंद्र को लेकर की थी, तब धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘मुझे अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, एक प्रेम कहानी जो परिवार को जड़ों से गहराई से जुड़ी हुई है, जिसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं क्योंकि आप मुझे एक बार फिर रोमांटिक भूमिका में देखेंगे।’ .
Kafas: शरमन जोशी-मोना सिंह की वेब सीरीज की रिलीज डेट का हुआ एलान, इस तारीख को सोनी लिव पर दस्तक देगी ‘कफस’
करण जौहर ने भी धर्मेंद्र के साथ काम करके अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा, ‘धर्मेंद्र को विशेष रूप से इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद देता हूं। धरमजी को निर्देशित करना एक सम्मान, खुशी और विशेषाधिकार रहा है।’ धर्मेंद्र ने कहा, ‘करण, उनकी पूरी टीम और स्टारकास्ट के साथ काम करना एक पिकनिक जैसा माहौल रहा है। फिल्म की शूटिंग कब शुरू हुई और कब खत्म हो गई पता ही नहीं चला। करण ने हमारा बहुत अच्छे से ख्याल रखा, वह बहुत ही विनम्र और मृदुभाषी लड़का है। वह बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि अपने कलाकारों से कैसे काम निकाला जाता है।’
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, जया बच्चन, अर्जुन बिजलानी, की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इससे पहले फिल्म ‘गली बॉय’ में काम कर चुके हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Adipurush Controversy: ‘इन्हें डूब के मर जाना चाहिए…’ आदिपुरुष के मेकर्स पर जमकर बरसे ‘रामायण’ के लक्ष्मण