Manipur:मणिपुर के हालात पर गृहमंत्री शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक; 24 जून को किया जाएगा मंथन – Home Minister Amit Shah Convenes All-party Meeting On June 24 In New Delhi To Discuss Manipur Situation
अमित शाह।
– फोटो : सोशल मीडिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। यह बैठक दिल्ली में शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे होगी। बता दें कि मणिपुर में हालात सुधर नहीं रहे हैं। सीमावर्ती राज्य में लगातार हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही है। मणिपुर के हालात पर विपक्षी दलों ने चिंता जताई थी।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार शाम गृह मंत्री शाह से मुलाकात की, इसके बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा की गई। सरमा राजग के नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) के संयोजक भी हैं। उन्होंने एक पखवाड़े पहले इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और कई राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की थी। डेढ़ माह से अधिक समय से जारी हिंसा में अब तक सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।