Bihar Politics:दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले जीतनराम मांझी, बोले- हमारी पार्टी एनडीए के साथ – Bihar Politics Former Cm Jitan Ram Manjhi Meets Bjp President Jp Nadda In Delhi
Jitan Ram Manjhi meets JP Nadda
– फोटो : ANI
विस्तार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक जीतनराम मांझी ने बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बैठक में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन भी मौजूद थे। इससे पहले जीतनराम मांझी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) आज से भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ है। बिहार में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कहा कि अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात काफी सकारात्मक रही। हम साथ मिलकर काम करेंगे और आने वाले समय में शोषितों, वंचितों और दलितों के लिए लड़ेंगे।