Entertainment

Sobhita Dhulipala:’पोन्नियिन सेल्वन 2′ में कम स्क्रीन टाइम मिलने पर शोभिता को नहीं शिकायत, कही यह बात – Sobhita Dhulipala On Less Screen Time In Ps 2 Says I Am Not Too Hellbent On Being This Overnight Diva

Sobhita Dhulipala on less screen time in PS 2 Says I am not too hellbent on being this overnight diva

Sobhita Dhulipala
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शोभिता धुलिपाला इस साल अप्रैल में रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में नजर आईं। फिल्म में ऐश्वर्या राय ने लीड रोल अदा किया। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, फिल्म में शोभिता को बहुत ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला। इस बारे में अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं

शोभिता का कहना है कि बेशक इस फिल्म में उनकी ख्वाहिश और अधिक स्क्रीन स्पेस मिलने की थी। लेकिन, कम स्पेस मिलने के बाद भी वह इसका हिस्सा बनने के लिए आभारी हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि पोन्नियिन सेल्वन 2 में काम करते हुए वह काफी सहज रहीं। शोभिता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे अपने करियर में यह बड़ी उपलब्धि मिली, भले ही इतनी बड़ी स्टारकास्ट में छोटा सा हिस्सा ही स्क्रीन पर मिला। लेकिन, मैं विभिन्न प्रकार के वातावरण का हिस्सा रही हूं और मुझे यह सब पसंद है।’

Sunil Lahri: कंगना की फिल्म ‘सीता’ पर सुनील लहरी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- उम्मीद है वह ऐसा कुछ भी नहीं करेंगी..

नहीं बनना रातों रात स्टार?

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि विविधता एक ऐसी चीज है, जो कलाकारों के आगे बढ़ने में और उनकी तरक्की में मददगार होती है। मैं रातों रात स्टार बनने के सपने नहीं देखती। मुझे वह जुड़ाव महसूस नहीं होता। मैं एक सार्थक और लंबा करियर चाहती हूं, जहां मुझे विभिन्न किरदार करने को मिले। मैं हर किरदार को अच्छी तरह से करना चाहती हूं।’

Vikram Bhatt: बेटी कृष्णा की डेब्यू फिल्म का प्रचार क्यों नहीं कर रहे विक्रम भट्ट? यह बड़ी वजह आई सामने

छोटे किरदारों को बड़ा बनाया

शोभिता का कहना है, ‘अपने करियर की शुरुआत से ही मुझे ऐसे किरदार नहीं मिले, जिनका स्क्रीन पर लंबा समय हो। इसलिए मैंने जितना भी स्पेस मिला, उसी में बेहतर करने के पंच सीखे। छोटे किरदारों को ही दिलचस्प बनाने पर मेहनत की। वर्क फ्रंट की बात करें तो शोभिता जल्द ही ‘द नाइट मैनेजर’ के दूसरे पार्ट में नजर आएंगी। यह शो 30 जून को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आएगा।

#YogaSeHiHoga: निकलोडियन के किरदारों संग योग का अद्भुत संयोग, मोटू, पतलू, रुद्रा और अभिमन्यु ने गिनाए फायदे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button