Top News

School Jobs Scam:स्कूल नौकरी घोटाला मामले में मनीष जैन को सीबीआई ने फिर किया तलब; तीसरी बार होगी पूछताछ – West Bengal Official Asked To Appear Before Cbi In School Jobs Scam Case Again

West  Bengal official asked to appear before CBI in school jobs scam case again

सीबीआई(सांकेतिक)
– फोटो : Social media

विस्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मनीष जैन को राज्य सरकार की नौकरियों में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को फिर से तलब किया है।  सीबीआई से जुड़े सूत्र ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि इसी मामले में उनसे 15 जून को पूछताछ की गई थी। 

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने मनीष जैन से शुक्रवार सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी के कोलकाता कार्यालय पहुंचने को कहा है। जैन से उनकी अंतिम पेशी के दौरान करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। हालांकि अधिकारी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं थे और इसलिए उनसे दोबारा पूछताछ करने का फैसला किया। इस मामले में जांच एजेंसी के समक्ष जैन की यह तीसरी पेशी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button