Entertainment

Lgbtq+ Pride Month:गोल्डी बहल के साथ समुदाय के समर्थन में आईं सोनाली बेंद्रे, प्राइड मंथ के जश्न की झलकियां – Pride Month: Sonali Bendre Stands By Lgbtq Community Working In Husband Goldie Behl Short Film Satrangi

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में जुट गई हैं, उन्होंने पहली बार अपने पति गोल्डी बहल के साथ शॉर्ट फिल्म ‘सतरंगी’ में काम किया है। इस शॉर्ट फिल्म की खासियत यह है कि इसमें काम करने वाले सभी कलाकार रंग-बिरंगी ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जो जाने माने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किए हैं। इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के लिए सुजैन खान ने अपने स्टोर के दरवाजे खोल दिए। इस शॉर्ट फिल्म को प्राइड मंथ सेलिब्रेशन के तौर पर देखा जा रहा है। 



हर साल जून महीने में प्राइड मंथ मनाया जाता है। इस दौरान अमेरिका में रंगारंग कार्यक्रम मनाया जाता है, जिसमे एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोग रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर सड़कों पर निकलते हैं और अपने अधिकारों के लिए जश्न मनाते हैं। लेखक-निर्देशक मोजेज सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘सतरंगी’ एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों के जश्न के बारे में है, जिसमे सभी किरदार रंग-बिरंगे कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। 


जाने-माने ड्रेस डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला ने इस शॉर्ट फिल्म के लिए सारे रंग-बिरंगे ड्रेस डिजाइन किए हैं। वे कहते हैं, ‘हमारा उद्देश्य एक भेदभाव मुक्त दुनिया को सक्षम करना है। हम गर्व की शक्ति में विश्वास करते हैं, क्योंकि प्रामाणिकता एक अच्छा दिल और वास्तविक प्रतिभा किसी में भी पाई जा सकती है, चाहे उनकी प्राथमिकताएं कुछ भी हों। ‘सतरंगी’ अभियान शैली के साथ पहचान, समावेशिता और समुदाय, जन्म से परे एक संबंध का जश्न मनाता है।’

Manoj Muntashir: कमाल के गीतकार रहे मनोज मुंतशिर यूं बने ‘बयानवीर’, ‘आदिपुरुष’ से पहले के 10 विवादास्पद बयान


शॉर्ट फिल्म ‘सतरंगी’ की शूटिंग सुजैन खान के स्टोर ‘द चारकोल’ में हुई है। इस शॉर्ट फिल्म में अभिनेत्री सोनाली ब्रेंदे ने अपने पति गोल्डी बहल के साथ काम किया है। सोनाली बेंद्रे कहती हैं, ‘एक समाज के रूप में, जितनी जल्दी हम गैर-न्यायिक स्वीकृति को सामान्य करेंगे, उतनी ही बेहतर हमारी दुनिया होगी। ‘सतरंगी’ में अबू संदीप ने गंभीर विचारों को हल्के, संपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया है और हम इसका हिस्सा बनकर खुश हैं।’

Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एंट्री लेते ही पलक पुरसवानी का बड़ा खुलासा, अविनाश को बताया धोखेबाज


शॉर्ट फिल्म ‘सतरंगी’ के लेखक-निर्देशक मोजेज सिंह कहते हैं, ‘इस धरती पर हर किसी के पास एक मानवीय अनुभव है और हम सभी एक जैसे हैं। हम सभी के समान प्यार और दर्द महसूस करते हैं। हमारी निजी प्राथमिकताओं को कभी भी प्रभावित नहीं होना चाहिए कि हम किस तरह से देखे गए हैं और सबसे निश्चित रूप से खड़े नहीं होने चाहिए। अबू संदीप हमेशा समावेशिता के उत्साही समर्थक रहे हैं। उनका गुलाबो अभियान जिसे ‘ओपन द डोर टू लव’ कहा जाता है, ‘प्राउड टू लव’ अभियान गर्व प्रभावित करने वालों के साथ और सबसे हालिया ‘ग्लोरी ऑफ गिद्दा’ लिंग-विरोधी नूर जोरा समूह के साथ उनकी बारहमासी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’

Dipika Chikhlia: ‘मनोरंजन का साधन नहीं है रामायण…,’ आदिपुरुष विवाद पर दीपिका चिखलिया ने तोड़ी चुप्पी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button